Maharajganj

महराजगंज महोत्सव में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रवि किशन व निरहुआ ने लगाया चार चांद बम बम बोल रहा काशी पर खूब थिरके लोग

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- महोत्सव में दूसरा दिन भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार व गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला और आजमढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के नाम रहा।इस दौरान भाजपा के प्रभारी मंत्री दयाशकर मिश्रा भी,केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ,पनियारा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया सहित तमाम नेता मौजूद रहे। इस क्रम में महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर शुरू हुई जिसमे गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने यूपी में सब बा........ से शुरुआत की जिसके बाद से नजर न केकरो लग जाए हुस्न की कोठी में..,जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी..बड़ा नीक लागेला बलमजी के बोलिया…. उनके संग वहां मौजूद हर शख्स झूम उठा
निरहुआ ने ए राजा हमके बनारस घुमाइ द.... बम बम बोल रहा काशी...... जैसे एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। महोत्सव में बच्चों के खेलने के लिए झूले, निशानेबाजी सहित अन्य खेल के साथ ही मोटे अनाज से बने पकवानों के स्टॉल पर पहुंचकर लोगों ने उसका स्वाद भी चखा।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची